July 5, 2025

सरिया के स्काउट दल द्वारा मीठा बेल शरबत का वितरणभीषण गर्मी में लू से बचाने के लिए राहगीरों को मीठा निम्बू पानी पिलायाजब तक जल सुरक्षित है, तब तक कल सुरक्षित है।

1 min read
Spread the love

बरमकेला :- भीषण गर्मी मे राहगीरो को लू जैसी भयानक आपदा से बचाने के लिए सरिया में 16 मई 2025 को साप्ताहिक बाजार के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्काउट दल के प्रभारी समय लाल काठे द्वारा शक्कर , स्वामी विवेकानंद स्काउट दल के प्रभारी सुंदरलाल सिदार द्वारा डिस्पोजल, विकासखंड सचिव राजाराम साहू द्वारा नींबू एवं वरिष्ठ स्काउट कृष्ण सिंह चौहान द्वारा द्वारा बेल की व्यवस्था कर बाजार आते जाते राहगीरों को एवं समीपस्त समस्त दुकानदारों को भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए मीठा बेल का शरबत पिलाया गया एवं अपने साथ में पानी बोतल लेकर चलने एवं प्रत्येक आधा घंटे में पानी पीते रहने के लिए आह्वान किया गया। जिससे राहगीर तपती धूप में बहुत ही आनंद महसूस किया और स्काउट गाइड की सेवा कार्य को दिल से सराहा।
विशिष्ट सहयोग प्रदान किया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया के प्राचार्य इ तिर्की, सहायक ग्रेट 2 अंशुमन स्वर्णकार, वरिष्ठ स्काउट गुरुदेव चौहान, ऋषि मनहर सुभाष चंद्र बोस स्काउट दल सरिया के सभी सदस्य , विकासखंड बरमकेला के सक्रिय स्काउटर हीरालाल पटेल,,रक्षपाल साहा, विकासखंड मीडिया प्रभारी राजेंद्र निषाद ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
जल जीवन का आधार है।
इसके बिना सब बेकार है।।
ऐसा बताया जाता है कि कब्ज के अलावा शरीर के समस्त रोगों के लिए बेल प्रतिरोधक का कार्य करता है। इसलिए समस्त व्यक्तियों को वर्ष में काम से कम दो-तीन बार निश्चित रूप से बेल का गुदा एवं जूस का सेवन करना चाहिए और अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहिए। हालाकि इसका सातीर बहुत ही ठंडा होता है इसी कारण यह भीषण गर्मी एवं लू से बचाता है।
तपते हुए गर्मी में प्यासों की प्यास बुझाना मानवीय धर्म है, नेक कार्य है। ऐसे ही मानवीय गुणों का विकास करने के लिए स्काउट गाइड के बच्चों को प्रेरित किया जाता रहता है। ताकि विद्यार्थी बड़े होकर के एक अच्छे नागरिक बन सकें। उक्त परोपकारी कार्य के लिए विकासखंड एवं जिला संगठन के सभी सदस्यों ने शुभकामना एवं बधाई दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!