July 5, 2025

सुशासन तिहार में आम नागरिकों को मिल रहा मूलभूत सुविधा

1 min read
Spread the love

भटगांव नगर पंचायत में समाधान शिविर का हुआ आयोजन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 मई 2025/सुशासन तिहार में भटगांव नगर पंचायत में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिनेश जांगड़े, सुभाष जालान, सुरेश रघु, रामदुलार साहू, बसंत सोनी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आपके आवेदनों का निराकरण क्या हुआ है। वह पंजीयन काउंटर में बताया जाएगा। मूलभूत सुविधा पेयजल, आवास, राशन, साफ सफाई, सड़क, नाली आदि आम नागरिकों को मिलना चाहिए, राज्य सरकार ने इन्हीं मूलभूत सुविधाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया है। सभी मांग और शिकायत आवेदनों के संबंध में आवेदक को जानकारी उपलब्ध कराएं। अधिकारी कर्मचारी इन आवेदनों के निराकरण के लिए सतत् कार्य करें। शिविर में 19 आयुष्मान कार्ड, 15 श्रम कार्ड, विद्युत के 3, पशुधन विकास विभाग द्वारा 140 पशुपालकों को दवा वितरण, 245 नागरिकों का सामान्य बीमारी जांच, 12 राशन कार्ड, 8 किसानों को कीटनाशक दवा वितरण किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!