July 5, 2025

वनांचल ग्राम लिंजिर के समाधान शिविर में पहुंचा जिला प्रशासन

1 min read
Spread the love

शिविर में 49 पेंशन स्वीकृत और 32 राशन कार्ड बनाए गए

मांग और शिकायत के 5461आवेदनों का हुआ निराकरण

कलेक्टर एवं अतिथियों ने हितग्राहियों को किया लाभान्वित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 मई 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बरमकेला विकासखंड लिंजिर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूर-दूर से लोग अपनी मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे। लिंजिर कलस्टर से कुल 5469 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मांग संबंधी 5435 आवेदन और शिकायत से संबंधित 26 आवेदन मिले। जिसमें 5461 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा चुका है।

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत वर्मन सहित प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा बारी बारी से योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में विभिन्न स्टालों के अवलोकन किया गया। उन्होंने लोगों से अपने आहार में आयरन युक्त व पौष्टिक भोजन शामिल करने की अपील की ताकि स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए संबंधित विभागों को रोजगार मूलक कार्यों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

अजय नायक उपाध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि शासन की योजनाओं और सेवाओं को नागरिकों तक पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावशीलता के साथ पहुँचाना है। आम जनता से अपील की है कि वे इन शिविरों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि ये शिविर न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम हैं, बल्कि आमजन की समस्याओं के निराकरण तथा सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने का एक सशक्त प्रयास भी हैं। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि एवं उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, अग्रणी बैंक एवं आधार कार्ड, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, सहकारिता, शिक्षा, आदिमजाति कल्याण, श्रम, उद्योग, खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे।

शिविर में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, डॉ अभिलाषा कैलाश नायक, जगन्नाथ पाणिग्राही, पुनीत राम चौहान, गणेशी चौहान,जनप्रतिनिधियों द्वारा महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत 19 शिशुवती एवं गर्भवती महिलाओं का अन्न प्रासन्न व गोदभराई कर उन्हें सुपोषण टोकरी प्रदान किया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच व दवाई का वितरण किया गया।
अधिकारी अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित समाधान शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 49 पेंशन स्वीकृत, 150 मरीजों का इलाज, 13 आयुष्मान कार्ड, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें खाद्य विभाग द्वारा 32 लोगों को राशन कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 31 कीटनाशक सूक्ष्म पोषक तत्व वितरण, उद्यानिकी विभाग द्वारा 10 पौधा वितरण, पंचायत विभाग द्वारा 11 लोगों को जॉब कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा किसान किताब वितरण किया गया।

बच्ची भुनेश्वरी पटेल हुई कुपोषित से सामान्य

भुनेश्वरी पटेल जब 8 माह की थी तब वह कुपोषित थी। अब डेढ़ साल तक महिला एवं बाल विकास के पोषक तत्त्व का सेवन कर सामान्य बच्ची हो गई है। उसके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!