December 14, 2025

डॉ. रामकुमार नायक फिर एक बार पार्षद बनने को तैयार, जनता का मिल रहा समर्थन

1 min read
Spread the love

सारंगढ़ बिलाईगढ़/बरमकेला नगर पंचायत चुनाव इस बार काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। अध्यक्ष पद के साथ-साथ पार्षद पद के लिए भी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वार्ड क्रमांक 06 में कांग्रेस और भाजपा साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन अभी तक के रुझानों में जनता का झुकाव भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामकुमार नायक की ओर ज्यादा देखा जा रहा है।

विकास कार्यों के आधार पर बढ़त

स्थानीय लोगों का मानना है कि डॉ. रामकुमार नायक ने अपने पिछले कार्यकाल में वार्ड के लिए कई विकास कार्य किए हैं। मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, सड़क निर्माण, स्वच्छता और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने में उन्होंने खास योगदान दिया है। यही कारण है कि जनता एक बार फिर उन्हें पार्षद के रूप में देखना चाहती है।

नगर और प्रदेश में भाजपा सरकार का फायदा?

मतदाताओं का यह भी मानना है कि चूंकि प्रदेश में भाजपा सरकार है, यदि नगर में भी भाजपा की सरकार बनी, तो विकास कार्यों की गति और तेज होगी। इसी सोच के साथ लोग डॉ. रामकुमार नायक को फिर से पार्षद बनाने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।

क्या फिर होगी डॉ. रामकुमार नायक की जीत?

अब देखने वाली बात यह होगी कि जनता जनार्दन उन्हें कितने मतों से समर्थन देती है। लेकिन जिस तरह से जनता का रुझान भाजपा की ओर है, उससे संकेत मिल रहा है कि डॉ. रामकुमार नायक को फिर से जीत मिल सकती है।

Loading

error: Content is protected !!