April 29, 2025

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों का समीक्षा किया

1 min read
Spread the love

कलेक्टर ने डीईओ, बीईओ, प्राचार्य, बीआरसी का लिया संयुक्त बैठक

कलेक्टर ने एक माह से अनुपस्थित कर्मियों का विभागीय जांच करने के निर्देश दिए

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 अप्रैल 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के हाल में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सामान्य बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ सहित प्राचार्य, बीआरसी आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी से परिचय के साथ उनके स्कूल के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने एक माह से अनुपस्थित कर्मियों का विभागीय जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही जर्जर और नए स्कूल, भवन, शौचालय आदि के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के लिए लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और प्राचार्य को कहा कि अति जर्जर स्कूलों में बच्चों को नहीं बैठाएं। उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था, अन्य भवन में बैठाएं। समर कैंप का नियमित क्लास लगाएं। बच्चों की रचनात्मक गतिविधियों को उजागर करने के लिए अवसर और माहौल दें। बच्चे अपने स्कूल में प्राचार्य, शिक्षक आदि से अनुशासन सहित अन्य व्यावहारिक आचरण सीखते हैं। इसलिए सभी अपने दैनिक जीवन में अच्छे आचरण करने की कोशिश करें। बोर्ड परीक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट अच्छा आए, इसके लिए स्कूली बच्चों की आवश्यक शिक्षा दें। रिटायर होने से पहले, उस रिटायर होने वाले शासकीय कर्मी का पेंशन प्रकरण को डेढ़ वर्ष पहले से प्रारंभ करें ताकि उनके रिटायर्ड के दिन उनका पूरा राशि उन्हें मिल सके, उन्हें भटकना न पड़े। इसी प्रकार सभी शासकीय कर्मी का सेवा पुस्तिका अपडेट होना चाहिए, चाहे पदोन्नति हो या नहीं हो। सभी कोशिश करें कि आपका स्कूल सभी क्षेत्र में उत्कृष्ट रहे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल, समग्र नोडल अधिकारी नरेश चौहान, बीईओ बरमकेला, बिलाईगढ़, सारंगढ़ क्रमशः नरेंद्र जांगड़े, सत्यनारायण साहू, रेशम लाल कौशले, एबीईओ मुकेश कुर्रे, सत्येंद्र बसंत आदि उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!