December 13, 2025

पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित

1 min read
Spread the love

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 अप्रैल 2025/एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ के नगरपालिका सारंगढ़ क्षेत्रांतर्गत पालना केन्द्र कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु पालना केन्द्र वार्ड कमांक 03 के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन समिति द्वारा सूक्ष्म परीक्षण उपरांत अनंतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार कर दावा आपत्ति हेतु प्रकाशन किया गया है। प्रकाशित अनतिंम मूल्यांकन पत्रक में जिस किसी अभ्यर्थी, आवेदिकाओं को किसी प्रकार का कोई दावा आपत्ति हो तो, वे 5 मई 2025 को शाम 5:30 बजे तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर दस्तावेजी साक्ष्य सहित अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। दावा आपत्ति में किसी भी प्रकार के नवीन दस्तावेज स्वीकार नही किया जायेगा। केवल कार्यालयीन स्तर से हुई लिपिकीय त्रुटि पर दावा आपत्ति मान्य होगा। नियत तिथि व समय पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

Loading

error: Content is protected !!