April 29, 2025

सुशासन तिहार के आवेदनों का तेजी से निराकरण करने एसडीएम अनिकेत साहू ने दिए निर्देश

1 min read
Spread the love

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 अप्रैल 2025/एसडीएम अनिकेत साहू द्वारा जनपद पंचायत बरमकेला के सभाकक्ष में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों का बैठक लेकर सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त 29 हजार मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि आवेदनों का तेजी से निराकरण के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। इसके लिए विकासखण्ड स्तरीय अमले को लगाने, अंतरविभागीय मांगों एवं शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रेषित करने तथा समन्वय बनाकर कार्य करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने आवेदनों का निराकरण विकास खंड पर नहीं होने की स्थिति में विभागीय अधिकारियों, कार्यालय प्रमुख से मार्गदर्शन प्राप्त करने, योजनाओं का लाभ दिलाने से संबंधित आवेदनों का परीक्षण कर पात्रता के अनुसार लाभ दिलाने, राजस्व से संबंधित आवेदनों का प्रकरण बनाकर दर्ज करने और मौका निरीक्षण कर निराकृत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अनिकेत साहू एसडीएम सारंगढ़ ने बताया कि विकासखंड स्तरीय अधिकारियों का बैठक लिया गया है, जिसमें से सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण एवं समय पूर्व निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही अभी तक निराकरण हो चुके आवेदनों के भी समीक्षा की गई है, समय में निराकरण करने एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर अजय पटेल बरमकेला के जनपद सीईओ, शनि राम पैंकरा तहसीलदार, मोहनलाल साहू नायब तहसीलदार, अवधेश पाणिग्राही बीएमओ, कोमल प्रसाद साहू तहसीलदार सरिया सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!