July 5, 2025

50 हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की नीति पर निशुल्क एमबीए कोर्स

1 min read
Spread the love

आईएमएम रायपुर में एमबीए कोर्स हेतु 11 मई तक आवेदन आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 अप्रैल
2025/राज्य के युवाओं के स्वाभिमान, सहूलियत और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति का अवसर प्रदान किया है, जिसको मूर्त रूप आईएमएम ने दिया है। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईएमएम) रायपुर ने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री सुशासन फैलोशिप (चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस फेलोशिप) अंतर्गत दो वर्षीय लोक नीति एवं सुशासन में एमबीए कोर्स हेतु 11 मई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया है। इस पाठ्यक्रम की पूरी शुल्क राशि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक नामांकित छात्रों को प्रति माह 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। आईआईएम रायपुर परिसर में व्याख्यान तथा छत्तीसगढ़ सरकार के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे।

योग्यता और मापदंड

अभ्यर्थी की योग्यता अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए। वर्ष 2022, 2023 और 2024 का कोई भी वैध कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) स्कोर कार्ड मान्य होगा। किसी भी विषय में स्नातक डिग्री न्यूनतम 60% अंकों पर (आरक्षित श्रेणियां के लिए 55%) अथवा समतुल्य सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षण, छत्तीसगढ़ राज्य के आरक्षण नीति के अनुसार लागू होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट https://iimraipur.ac.in/mba-ppg/ आईआईएम रायपुर डॉट एसी डॉट इन/एमबीए – पीपीजी का अवलोकन किया जा सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!