July 6, 2025

ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में धूमधाम से मनाई गई डॉ. अंबेडकर जयंती

1 min read
Spread the love

बरमकेला ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। यह आयोजन पंचायत भवन में संपन्न हुआ, जिसमें ग्राम सरपंच, पंचगण, एवं ग्रामवासियों की भारी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

सरपंच महोदय ने अपने उद्बोधन में डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्षों और उनके द्वारा दिए गए सामाजिक न्याय के संदेश को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने जीवन भर सामाजिक समरसता, शिक्षा और समान अधिकारों की स्थापना के लिए संघर्ष किया। उनके विचार आज भी समाज को नई दिशा देने में प्रेरणा स्रोत हैं।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भाषण, गीत, एवं नाटक के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के विचारों को प्रस्तुत किया गया। महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और ‘जय भीम’ के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

ग्रामवासियों ने इस आयोजन को सामाजिक एकता और जागरूकता का प्रतीक बताया। पंचगणों ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन ने ग्रामवासियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया और अंबेडकर जयंती को सामाजिक सौहार्द्र का पर्व बना दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!