सारंगढ़ स्ट्रांग रूम में गोली चलने से हड़कंप, गार्ड ने की तीन राउंड फायरिंग ।
1 min read
सारंगढ़। निर्वाचन स्ट्रांग रूम में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार, सारंगढ़ सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात गार्ड चंद्रपाल बर्मन (बैच नंबर 151) ने तीन राउंड गोली चला दी।


घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और निर्वाचन प्रेक्षक मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है
क्या है मामला?….
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, गार्ड द्वारा चलाई गई गोलियों से कोई हताहत नहीं हुआ है। फायरिंग किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी गार्ड से पूछताछ कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा कड़ी….
घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। स्ट्रांग रूम के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए निर्वाचन आयोग भी इस पर नजर बनाए हुए है।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। गार्ड द्वारा चलाई गई गोली के पीछे क्या कारण था, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।