April 30, 2025

सांसद कमलेश जांगड़े की सांसद निधि से 96 दिव्यांग व वृद्धजनों को मिला सहायक उपकरण

1 min read
Spread the love

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 मार्च 2025/सांसद जांजगीर चांपा कमलेश जांगड़े के पत्राचार और उनके सांसद निधि से सामुदायिक भवन बिलाईगढ़ में दिव्यांग और वृद्ध जनों को सहायक उपकरण वितरित किया गया और भारत माता वाहिनी के 4 नशा मुक्ति रथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता और छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी और नशा मुक्ति तथा बाल विवाह मुक्त भारत के लिए एसडीएम वर्षा बंसल ने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई। गणमान्य नागरिक संतोष सोनवानी, एसडीएम बिलाईगढ़ वर्षा बंसल, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी और सीईओ प्रतीक प्रधान के हाथों 96 दिव्यांग जनों को निःशुल्क सहायक उपकरण व कैलीपर्स एवं कृत्रिम अंग तथा वरिष्ठजनों को जीवन सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। दिव्यांग देवेश पटेल, कविता पटेल और राजेंद्र बंजारे इन बैटरी से चलने वाले मोटराइज्ड ट्राई सायकल से अब अपने स्कूल कॉलेज सक्षम होकर जा सकेंगे। इसी प्रकार भजन गायक और दिव्यांग पंचराम साहू सहित अन्य सभी दिव्यांग अपने दैनिक आवागमन और लघु स्वरोजगार में मोटराइज्ड ट्राई सायकल का उपयोग कर सकेंगे। कार्यक्रम में सभी को नाश्ता पानी दिया गया। इस शिविर में डॉ रामभूषण तिवारी, जबलपुर से ऑडियोलॉजिस्ट नीरज मौर्य और पीएंडओ दीपक गुप्ता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (भारत सरकार का उपक्रम) जबलपुर द्वारा इन उपकरण को बनाया गया है जो आईएसआई मार्क है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!